भोपाल__कायस्थ मंडल ने किया चित्रगुप्त सम्मान समारोह कार्यक्रम, कई गणमान्य जन रहे उपस्थित

भोपाल कायस्थ मंडल नगरीय क्षेत्र वेलफेयर सोसाइटी, होशंगाबाद रोड, भोपाल द्वारा शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर नंदन पैलेस में आयोजित “पावस महोत्सव एवं चित्रगुप्त सम्मान समारोह” कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मध्यप्रदेश शासन के चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग ने सम्बोधित करते हुए कहा कि आज के गरिमामयी आयोजन की प्रस्तुति कायस्थ समाज की जागरूकता का जीवित प्रमाण है।आज अनेक परिवारों में एकजुटता का अभाव दिखाई देता है, किन्तु मुझे आज यहाँ सभी को अपने पूरे परिवार के साथ कार्यक्रम में उपस्थिति से गर्व की अनुभूति हो रही है, जो इस बात को दर्शाता है कि कायस्थ समाज में अभी भी संयुक्त परिवार की परम्परा का पालन अभी भी हो रहा है। वही अपने सम्बोधन में वरिष्ठ पत्रकार श्री महेश श्रीवास्तव जी ने सामाजिक सरोकार एवं एकजुटता पर प्रकाश डाला । पूर्व सांसद श्री आलोक संजर ने दिनभर चले अभूतपूर्व आयोजन की मुक्त कंठ से प्रशंसा की । पूर्व विधायक श्री शैलेन्द्र प्रधान ने आयोजन के उद्देश्य पर प्रकाश डाला।कायस्थ संसद के अध्यक्ष वरिष्ठ उद्यमी श्री वीरेंद्र भटनागर ने उत्कृष्ठ आयोजन की खुले मन से प्रशंसा की। वही इस दौरान कार्यक्रम का संचालन श्री दिवाकर श्रीवास्तव, श्रीमती आराधना-संजय श्रीवास्तव एवं श्रीमती साधना श्रीवास्तव ने आभार प्रदर्शन श्री आरबी सक्सेना ने किया । संगठन के संरक्षक एवं संस्थापक पूर्व आईएएस श्री केसी श्रीवास्तव ने आरंभ में स्वागत भाषण में सभी का स्वागत करते हुए संगठन की शक्ति पर जोर दिया । इस अवसर पर श्रीमती रितिका श्रीवास्तव प्रधान, सौम्या निगम, अनन्या श्रीवास्तव, गिरीश श्रीवास्तव एवं अनुजा सूद ने स्टाॅल लगाये। आरंभ में भगवान चित्रगुप्त जी एवं गणेश जी की सामूहिक आरती हुई , उसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं फैंसी ड्रेस एवं सावन सुंदरी व पावस सुंदरी के पुरस्कार श्रीमती अरुणा श्रीवास्तव एवं श्रीमती अरुणा खरे को प्रदान किए गए।साथ इस दौरान इस अवसर पर सुनील श्रीवास्तव, संजीव सक्सेना, अजय श्रीवास्तव नीलू पार्षद बीनू-मोनू सक्सेना- प्रवीण सक्सेना, सहित विभिन्न संगठन के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *