आईपीएल का काउंटडाउन शुरू हो चुका है और सीजन की शुरुआत से पहले ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने अपनी टीम का नाम बदलने का फैसला किया है। आरसीबी की टीम इस सीजन में नए नाम के साथ उतरेगी। 22 मार्च को गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के खिलाफ शुरुआती मैच से पहले फाफ डुप्लेसिस की कप्तानी वाली टीम ने नया नाम रख लिया है। मंगलवार को एन चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी का प्रसिद्ध ‘आरसीबी अनबॉक्स 2024’ इवेंट आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम के दौरान टीम का आधिकारिक तौर पर नाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु कर दिया गया है। बैंगलोर शहर का नाम 2014 में बदलकर बैंगलुरु किया गया था। घरेलू प्रशंसकों की लंबे समय से यह मांग थी कि टीम का नाम बदलकर शहर के आधिकारिक नाम पर पड़े और इस साल आरसीबी ने अपने फैंस की यह ख्वाहिश भी पूरी कर दी। फ्रेंचाइजी ने इस महीने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो जारी कर नाम बदलने के संकेत दिए थे।