तमिलनाडु में द्रमुक ने मंगलवार को मांग की चुनाव आयोग कोयंबटूर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोडशो में भाजपा द्वारा बच्चों का इस्तेमाल किए जाने की जांच कराए। सत्तारूढ़ दल ने नफरती भाषण देने के लिए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। वहीं, कोयंबटूर के जिलाधिकारी क्रांति कुमार पति ने कहा कि प्रशासन मोदी के रोडशो के दौरान स्कूली बच्चों का इस्तेमाल किए जाने की घटना की जांच कर रहा है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि मुख्य शिक्षा अधिकारी और श्रम विभाग के आयुक्त से भी रिपोर्ट मांगी गई है और जांच के निष्कर्षों के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
Posted inNational