दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल देश में नागरिकता संशोधन कानून लगाए जाने के समर्थन में नहीं है। वह पहले भी कई बार अपने बयानों में कह चुके हैं कि इससे देश की सुरक्षा को खतरा भी पैदा होगा हालांकि भारत में रहे हिंदू शरणार्थियों ने दिल्ली के मुख्यमंत्री के इस बयान पर नाखुशी जताई थी। अब सीएए को लेकर सिख समुदाय की तरफ से भी समर्थन किया गया है और अरविंद केजरीवाल के बयान की निंदा की गई है। पंजाब में गुरुद्वारे की प्रमुख गुरदीप कौर ने कहा कि देश में जो का कानून लागू हुआ है उससे मुझे काफी खुशी मिली है। इसके लिए मैं ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी’ का धन्यवाद करती हूं कि उन्होंने इस बारे में सोचा है। मैं केजरीवाल सरकार की निंदा करती हूं कि यह कह रहे हैं कि ‘सिख लुटेरे हैं’ सिख कौम के लोगों को अगर यहां की सरकार वहां से ला रही है तो क्या यह लुटेरे हैं? हमें तो बल्कि खुशी होनी चाहिए और सरकार का धन्यवाद करना चाहिए। हम सभी को पीएम का धन्यवाद करना चाहिए कि उन्होंने सोचा है हमारे लिए। सभी को इनका सहयोग करना चाहिए। आपको बता दे की का लागू होने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बयान में कहा था कि पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से गरीब अल्पसंख्यकों के देश में आने से यह चोरी, लूट और बलात्कार जैसी घटनाएं बढ़ जाएगी। यहां आने से स्थिति खतरनाक हो जाएगी। केजरीवाल के बयानों पर दिल्ली में रहने वाले हिंदू शरणार्थियों ने भी नाराजगी जताई है।