गुजरात – लाठी – चाकू लेकर हॉस्टल में घुसी भीड़, नमाज पर क्यों हुआ बवाल, विदेशी छात्रों ने बताया….

गुजरात यूनिवर्सिटी में शनिवार देर रात नमाज को लेकर हुए बवाल के मामले पर विदेश मंत्रालय भी लगातार नजर बनाए हुए हैं। यह बवाल उसे वक्त हुआ जब कुछ विदेशी यात्रा यूनिवर्सिटी के हॉस्टल कैंपस में नमाज पढ़ रहे थे। इसी दौरान कुछ लोगों ने मस्जिद के बजाए कैंपस में नमाज पढ़ने पर आपत्ति जताई। जिसके बाद छात्रों और उन लोगों के बीच बहस हो गई। बाद में यह बहस इतनी बढ़ गई की बात हाथापाई पर उतर आई। इस घटना से जुड़े अब तक कई वीडियो सामने आए हैं। जिसमें कुछ लोग जय श्री राम के नारे लगाते हैं और तोड़फोड़ करते नजर आ रहे हैं। इस घटना में पांच विदेशी छात्रों के घायल होने की खबर है। जो अफगानिस्तान,श्रीलंका और कजाकिस्तान के बताए जा रहे हैं। इस बीच विदेशी छात्रों ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आखिर यह पूरा बवाल क्यों और कैसे शुरू हुआ? बता दे की गुजरात यूनिवर्सिटी की यह घटना है उसमें करीब 300 विदेशी छात्र पढ़ते हैं और A ब्लॉक हॉस्टल में करीब 75 छात्र रहते हैं। छात्रों ने बताया कि अहमदाबाद कैंपस में एक भी मस्जिद नहीं है इसलिए वे रमजान के दौरान रात में पढ़ी जाने वाली नमाज अदा करने के लिए हॉस्टल के अंदर इकट्ठा हुए थे। उन्होंने कहा इसी दौरान लाठियां और चाकुओं से लैस एक भीड़ ने हॉस्टल पर धावा बोल दिया। उन पर हमला किया और उनके कमरों में तोड़फोड़ की। हॉस्टल के सिक्योरिटी गार्ड ने भीड़ को रोकने की कोशिश की लेकिन भीड़ जबरदस्ती अंदर घुस गई। अफगानिस्तान के छात्र ने बताया कि वह लोग हमारे हॉस्टल के कमरों में भी घुस गए और लैपटॉप, फोन तोड़ दिया। इसके बाद बाइक भी लाठियां से तोड़ने की कोशिश की गई। मामले को बढ़ता देख पुलिस ने कार्यवाही तेज कर दी है और 25 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। उधर राज्य सरकार ने भी मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *