बांका – होली, ईद एवं लोकसभा चुनाव को लेकर शांति समिति की बैठक………

बांका/कटोरिया क्षेत्र में होली व ईद के साथ लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने को लेकर सोमवार को कटोरिया थाना में शांति समिति की बैठक की गई। जिसकी अध्यक्षता थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय द्वारा किया गया। मौके पर बीडीओ प्रेम प्रकाश, प्रशिक्षु बीडीओ शालिनी कुमारी व पुलिस इंस्पेक्टर बबलू कुमार, अनि सुभाष पासवान मुख्य रुप से मौजूद थे। बैठक में क्षेत्र के कई गणमान्य, बुद्धिजीवियों एवं जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया। मौके पर बीडीओ ने सभी से अपने-अपने दायित्व का निर्वाहन करते हुए शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व एवं चुनाव को सम्पन्न कराने में सहयोग की अपील की। वहीं थानाध्यक्ष ने कहा कि पर्व के दौरान किसी भी तरह का उपद्रव नहीं होने दिया जाएगा। इसके अलावा शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों एवं माहौल बिगाड़ने वालों पर कड़ी नजर रखने के साथ-साथ संवेदनशील जगहों पर पुलिस बल की तैनाती की बात कही। पर्व के दौरान डीजे पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा रहेगा। साथ ही सावधानी बरतते हुए होलिका दहन करने की बात कही। बताया गया कि चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू की गई है। इसको ध्यान में रखते हुए किसी भी जगह पर भीड़ नहीं लगाना है। साथ ही अपने परिवार के बीच ही पर्व को मनाने की बात कही। बताया गया कि दो से तीन दिनों में केन्द्रीय सुरक्षा बलों की भी तैनाती हो जाएगी। मौक़े पर पूर्व पंसस बासुदेव पंडित, नगर पंचायत के उपमुख्य पार्षद प्रतिनिधि फकरे आलम, मुखिया अमलेश कुमार, अखिलेश्वर यादव, प्रियतम कुमार, अरुण यादव, शिवशंकर दास, अजमल अंसारी, नवल किशोर कुमार, गणेश ठाकुर, मनोज दास, चेतु दास, कृष्णदेव शर्मा, कार्तिक यादव, रमेश कुमार पांडेय,फूल कुमार मंडल, संतोष कुमार, कार्तिक यादव, परमानंद, अमर कुमार अन्य मौजूद थे।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *