लोकसभा चुनाव 2024 का बिगुल बज चुका है। इस बीच बिहार एनडीए में सीट शेयरिंग का फार्मूला फाइनल हो गया है। दिल्ली में एनडीए के सभी घटक दलों के नेताओं के मौजूदगी में इसका ऐलान कर दिया गया। समझौते के मुताबिक सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी 17 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। नीतीश कुमार की पार्टी जदयू को 16 लोकसभा सीटें मिली हैं। चिराग पासवान की पार्टी लोजपा रामविलास के हिस्से में 5 सीटें दी गई हैं। वहीं जीतन राम मांझी की पार्टी हम को एक और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक मोर्चा को एक सीट दी गई है। चिराग पासवान के चाचा पशुपति पारस की पार्टी आरएलजेपी को एक भी सीट नहीं मिली है। पशुपति पारस को कहीं और सेट करने की योजना है। बताया जा रहा है कि एनडीए के सहयोगी दलों में कुछ सीटों की अदला बदली भी हो सकती है।
Posted inBihar