राष्ट्रीय जनता छोड़ जदयू में शामिल होने के साथ ही राजद ने लवली आनंद पर जमकर भड़ास निकाली। पार्टी ने कहा, लालू प्रसाद और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने लवली आनंद को हमेशा सम्मान दिया। आगे बढ़ने का मौका दिया। उनके पुत्र चेतन आनंद को टिकट देकर विधायक तक बनाया, लेकिन पहले उनके पुत्र और इसके बाद लवली ने पार्टी के साथ दगा किया। लवली आनंद को सच्चाई बतानी चाहिए…’ राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने सोमवार को बयान जारी कर कहा कि लवली आनंद को सच्चाई बतानी चाहिए कि जिस राजद को वह किराये का घर कह रही हैं उसी राजद ने उनकी राजनीति को जीवित रखा। अगर वे राजद को किराये का घर कह रही हैं तो यह उनकी समझ है।
Posted inBihar