बांका/जयपुर थान क्षेत्र के जमदाहा जयपुर मुख्य रोड मे भेड़वा मारण गांव के पास ललपोखरा मोड़ समीप पुलिये वाले गड्ढे में गिरकर एक साईकिल चालक आदिवासी की मोंत हो गई.प्राप्त जानकारी के अनुसार इन्द्रालीला वरण गांव के सोनालाल मुर्मू उम्र 65 वर्ष अपने घर से साईकिल चलाते हुए कल दोपहर करीब 12:00 बजे अपने बीमार छोटे भाई अर्जुन मुर्मू को देखने भेड़वा मारण गांव गया था। भाई को देखकर उसी दीन शाम को करीब 6:30 बजे भेड़वामारण गांव से अपने घर इन्द्रालीला वरण के लिए निकला था।रास्ते में ललपोखरा मोड़ के पास जमदाहा जयपुर मुख्य रोड के पुलिये वाले गड्ढे में शिर के बल गिर गया.जिनसे आँख व मुंह मे जोरदार ठोकर लगने से खून बहने लगा।जिनकी जानकारी किसी को रात भर नहीं मिल पाया व पुरी तरह घायल होने से मोंत हो गई.सुबह रोड में आने जाने वाले रहांगीरों ने रोड किनारे पुल के गड्ढे में शव को देखा तो फोन कर जयपुर थानाध्यक्ष आलोक कुमार को सुचना दी जिनके सुचना पाते ही जयपुर थानाध्यक्ष सदलबल घटनास्थल पर पहुंचे व शव को कब्जे में लेकर आसपास के ग्रामींणों से पूछताछ किर परीजनों को बुलाया और पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया। वहीं ये दर्दनाक घटना को देखकर पत्नी सुनीता सोरेन के साथ परिजनो का रो-रोकर बुराहाल है।