जमुई एसपी डा० शोर्य सुमन ने झाझा डीएसपी राजेश कुमार को निर्दे्श दिया/ नक्सली बिहार झारखंड सीमावर्ती क्षेत्र में भोज कर रहे हैं सुचना मिली/ चन्द्रमण्डी थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार यादव ने दविश दी चुनाव आते ही नक्सली अपनी उपस्थिती दर्शाने एवं लोगों के बीच भय उत्पन्न करने के लिए नक्सली अपना पांव पसारने की कोशिश करते हैं, ऐसे में सिमावर्ती जिला के प्रशासन पूरी तरह नक्सली के मनसुबे पर पानी फेरने की तैयारी कर रखी है, तकनीकि शेल सुत्र के पता चला कि बिहार झारखंड सीमा क्षेत्र में नक्सली भोज कर रहे हैं संगठन को मजबूती के लिए, जैसे ही जमुई एसपी डा० शोर्य सुमन के निर्देश पर एवं झाझा डीएसपी राजेश कुमार के नेत्तुत्व में एक टीम जिसका नेत्तृत्व चन्द्रमण्डी थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार यादव एवं बीके कुमार सिंह सीआर पी एफ बटालियन के साथ सीमावर्ती क्षेत्र में छापेमारी की गई जंगलों का खाक छाना गया, छापेमारी पुलिस टीम लगातार छापेमारी कर रही है, जमुई एसपी ने पहले ही फरमान जारी कर रखे हैं कि जो भी बच्चे नक्सली हैं वह समाज के मुख्य धारा में जुड़ जाएं नही तो आपकी खैर नही, प्राप्त सूचना के आधार पर अभी पुलिस को सफलता नही मिली है, तथ्य के अनुसार नक्सली होने का सुचना गलत भी हो सकता है
Posted inBihar