भारत निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का एलान कर दिया है। लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल से 1 जून तक सात चरण में होंगे। लोकसभा चुनाव रिजल्ट 4 जून 2024 को घोषित किया जाएगा। लोकसभा चुनावों के साथ साथ चार राज्यों में विधानसभा चुनावों की तिथि भी जारी की गई है। लोकसभा चुनावों का शेड्यूल जारी करने के दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार का शायराना अंदाज भी नजर आया। राजीव कुमार ने राजनीतिक दलों से गुजारिश करते हुए कहा कि कैंपेन के दौरन किसी पर भी पर्सनल अटैक करने से बचें और डेकोरम को मेनटेन रखें। इसके उन्होंने उर्दू अदब के मशहूर शायर बशीर बद्र का एक शेर भी सुनाया दुश्मनी जम कर करो लेकिन ये गुंजाइश रहे, जब कभी हम दोस्त हो जाएं तो शर्मिंदा न हों। प्रेस वार्ता में जब मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार से ईवीएम पर सवाल किए गए तो उन्होंने अपनी लिखी हुई शायरी से ईवीएम में खामी निकालने वालों पर तंज कसते हुए कुछ लाइनें सुनाई।