कैमूर – कैमूर में सातवें चरण मे होंगे चुनाव एक जून को वोटिंग डीएम ने की प्रेस वार्ता

कैमूर। भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा लोकसभा आम निर्वाचन 2024 हेतु निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है अधिसूचना जारी होते ही आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम कैमुर सावन कुमार ने जिला समाहरणालय के सभा कक्ष में प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि कैमूर में दो विधानसभा क्षेत्र सासाराम संसदीय क्षेत्र और बक्सर संसदीय क्षेत्र के लिए मतदान 1 जून को होगा।अधिसूचना जारी किए जाने की तिथि 7 मई निर्धारित है। नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 14 मई है। 1 जून को मतदान और 4 जून को मतगणना होगी। कैमूर में लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी की जा रही है।सासाराम संसदीय क्षेत्र में कुल 2035 बूथों पर मतदान होगा। जिसमें कैमूर में 1257 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। सासाराम संसदीय क्षेत्र में मतदाताओं की कुल संख्या 1904173 है।जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 989822 महिला मतदाताओं की संख्या 909902 जबकि अन्य मतदाताओं की संख्या 29 है। लोकसभा चुनाव को बेहतर तरीके से संपन्न करने के लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है। निर्वाचन से जुड़ी सभी प्रक्रियाओं को पूरा किया जा रहा है। मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस मौके पर एडीएम, डीडीसी डीआरडीए निदेशक भभुआ एसडीओ,डीएसपी सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *