आज दिनांक 16 मार्च दिन शनिवार निरसा विधानसभा स्थित पाठरकुवा के बंदरचुआ में आगामी लोकसभा चुनाव को मद्दे नज़र रखते हुए मासस बुथ स्तरीय सम्मेलन सम्पन्न हुआ,जिसकी अध्यक्षता कार्तिक दत्ता ने किया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में धनबाद लोकसभा के मासस प्रत्याशी कॉ जगदीश रवानी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में मासस के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष, पूर्व विधायक कॉ अरूप चटर्जी शामिल हुए। जिसमे कॉ जगदीश रवानी ने कहा कि भाजपा हमेशा से ही किसान, मजदूर, विरोधी रही है। वे यहां के स्थानीय लोगों का समस्या को कभी नही समझा है ओर ना ही समझने का प्रयास किया है, बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी के मुद्दे को कभी खुल के नही बोलते, यहां के स्थानीय लोग बेरोजगारी के मारे दूसरे राज्यों में पलायन करने को मजबूर हो रहे हैं। इसके अलावा वहां मोजूद सभी वक्ताओं ने भाजपा के नाकामी के ऊपर तंज कसते हुए कहा कि इस बार किसी भी हाल में धनबाद लोकसभा के मासस प्रत्याशी कॉ जगदीश रवानी को संसद भेजने का काम करेंगे। वहां मोजूद तमाम महिला, पुरुष ने भी झमाझम बारिश के बीच वहां डटे रहकर उन्होंने भी अपना संदेश स्वयं दे दिया कि इस बार मासस प्रत्याशी कॉ जगदीश रवानी को ही सांसद चुनेंगे। मौके पर कार्तिक मंडल, कॉमरेड मगन मंडल, कॉमरेड हीरामणि टुडू, कॉमरेड बबिता महतो, कॉमरेड बोलई चंद्र महतो एवं सैकड़ों ग्रामीण, समर्थक उपस्थित थे।
Posted inJharkhand