मोदी सरकार ने पड़ोसी देशों के पीड़ित अल्पसंख्यकों को नागरिकता देने के लिए नागरिकता संशोधन कानून (CAA) क्या लागू किया कि पाकिस्तान के तन-बदन में मिर्ची लग लग गई. पाकिस्तान ही नहीं कतर- तुर्की जैसे मुस्लिम देशों ने इस कानून को मुस्लिम विरोधी बताकर जहर भी उगला. खुद को दुनिया का चौधरी मानने वाला अमेरिका भी इसमें पीछे नहीं रहा. उसने भी CAA को विभेदकारी बताते हुए इस पर चिंता जताई. अमेरिका की इस टिप्पणी पर भारत सरकार ने तो जोरदार जवाब दिया है, वहीं की मशहूर सिंगर मैरी मिलबेन ने बाइडेन प्रशासन को आईना दिखा दिया. मोदी सरकार के नेतृत्व की सराहना मिलबेन ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, ‘एक ईसाई और आस्थावान महिला तथा धार्मिक स्वतंत्रता की वैश्विक समर्थक के रूप में, मैं आज नागरिकता (संशोधन) अधिनियम के कार्यान्वयन की घोषणा करने के लिए मोदी के नेतृत्व वाली सरकार की सराहना करती हूं. इस कानून के लागू होने से अब पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से प्रताड़ित गैर-मुस्लिम प्रवासियों को भारतीय नागरिकता मिल सकेगी.’
Posted inNational