अमेरिका के ब्लॉगर कार्ल रॉक ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर बेंगलुरु के केंपेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (केआईए) का एक वीडियो शेयर किया. उन्होंने अपने सफर के दौरान एयरपोर्ट का वीडियो बनाया और उसकी खूब तारीफ की. उन्होंने बताया कि यह एयरपोर्ट कितना मॉडर्न है और पर्यावरण को ध्यान में रखकर बनाया गया है. वीडियो के कैप्शन में कार्ल रॉक ने लिखा, “क्या ये दुनिया का सबसे खूबसूरत हवाई अड्डा है? ये भारत के कर्नाटक राज्य में स्थित बेंगलुरु का नया टर्मिनल 2 है. स्किडमोर, ओविंग्स एंड मेरिल एलएलपी (एसओएम) द्वारा डिजाइन किया गया केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बेंगलुरु टर्मिनल 2, बेंगलुरु के हवाई बुनियादी ढांचे में एक अत्याधुनिक समावेश है.” एयरपोर्ट देखकर खुश हो गया अमेरिकी टूरिस्ट कार्ल रॉक ने आगे कहा, “यह टर्मिनल देखने में तो खूबसूरत है ही, साथ ही इस्तेमाल में भी बहुत आसान है. अंदर की जगह बहुत बड़ी है और वहां से भरपूर नेचुरल लाइट आती है. यात्रियों के आने-जाने के लिए भी बहुत अच्छा इंतजाम किया गया है. साथ ही, ये एयरपोर्ट मॉडर्न टेक्नोलॉजी और पर्यावरण के अनुकूल चीजों से लैस है. टर्मिनल 2 यात्रियों के लिए हवाई यात्रा के अनुभव को बेहतर बनाता है, साथ ही पर्यावरण को भी कम नुकसान पहुंचाता है.” ब्लॉगर कार्ल रॉक को ये हवाई अड्डा इतना पसंद आया कि उन्होंने कहा कि इसका डिजाइन स्थानीय संस्कृति और इतिहास को दर्शाता है.
Posted inNational