लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा ने बिहार में लोजपा (रामविलास) के नेता चिराग पासवान को मना लिया है. दावा है कि चिराग की पार्टी 5 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है. खुद चिराग हाजीपुर से चुनावी मैदान में उतर सकते हैं. पहले भाजपा ने चिराग के चाचा पशुपति पारस को केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह दी थी. लेकिन अब चुनाव के समय पशुपति से अधिक तरजीह चिरग को दी गई है. नड्डा से हुई थी चिराग की मीटिंग चिराग के पास INDIA गठबंधन की ओर से भी ऑफर था, इसलिए ये कयास लगाए जा रहे थे कि BJP से खफा चल रहे चिराग NDA का हिस्सा नहीं बनेंगे. लेकिन बुधवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद स्पष्ट हो गया कि चिराग पासवान NDA का हिस्सा ही रहेंगे. चिराग ने नड्डा से मिलने के बाद कहा कि BJP ने मेरी सभी चिंताओं का समाधान किया है. मैं संतुष्ट हूं. बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के घटक दलों के बीच सीट शेयरिंग पर फैसला हो गया है. जल्द ही इसकी औपचारिक घोषणा कर दी जाएगी.