पीयूष गोयल गुरुवार शाम को मुंबई पहुंचे और परिवार व कार्यकर्ताओं के साथ सिद्धिविनायक मंदिर में जाकर गणपति बप्पा के दर्शन किए. इस मौके पर उन्हें पंडित जी ने विधि विधान से पूजा करवाकर प्रसाद दिया. साथ ही हाथ में कलावा बांधकर आशीर्वाद भी दिया. सिद्धि विनायक मंदिर मुंबई का सबसे प्रसिद्ध मंदिर है. कहते हैं कि इस मंदिर भी जो भी श्रद्धालु सच्चे मन से अपनी मन्नत मांगता है, उसकी कामना जरूर पूरी होती है. इसीलिए पीयूष गोयल ने भी अपने चुनावी अभियान का श्रीगणेश भगवान गणपति के दर्शन करके किया. इसके बाद उन्होंने दादर से बोरीवली तक लोकल रेलवे में सफर भी किया. चार्टर्ड अकाउंटेंट और इनवेस्टमेंट बैंकर रहे पीयूष गोयल के पिता वेद प्रकार गोयल 2 दशक तक बीजेपी के कोषाध्यक्ष रहे. उनकी ये विरासत पीयूष गोयल को मिली है. वे भी वर्ष 2010 से पार्टी के कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. पीयूष गोयल 90 के दशक में ही बीजेपी से जुड़ गए थे. उन्हें पहली बार 2010 में महाराष्ट्र से राज्यसभा जाने का मौका मिला. इसके बाद से वे लगातार 3 बार पार्टी के राज्यसभा सांसद रहे. वे फिलहाल राज्यसभा में बीजेपी के नेता सदन हैं.