धनबाद के बाघमारा स्थित राममंदिर चिटाईधाम में जमीन हड़पने एवं 25 जनवरी से बिजली पानी कनेक्शन काटने के खिलाफ 8 परिवार BJP विधायक ढुल्लू महतो के खिलाफ 17 दिन से रणधीर वर्मा चौक में धरना दे रहे थे… ग्रामीण एसपी दलबल के साथ चिटाई गांव पहुंचे और काटे गए बिजली पानी कनेक्शन को एसपी के सामने जोड़ा गया… ग्रामीण एसपी ने कहा की शिकायत पर यहां आए है और काटे गए बिजली पानी को जोड़ा गया, ये कही उचित नहीं है किसी भी व्यक्ति द्वारा किसी की बिजली पानी काटी जाय ये उसके राइट टू लाइफ का हनन है, जिसकी सुरक्षा करना पुलिस का दायित्व है… धरना प्रदर्शन में बिजय झा, सूरज महतो, गुड्डू शेख, टाइगर जयराम महतो, जलेश्वर महतो, संतोष सिंह, लखी शोरेन, रतिलाल टुडू, नीलम मिश्रा, विनोद नापित, विकास सिंह, आशु सिंह समेत कई नेताओं का पीड़ित परिवार का साथ दिया… बता दे कि करीब डेढ़ महीना 8 पीड़ित परिवार पानी बिजली से वंचित रहे, पीड़ित परिवार ने आरोप लगाते हुए कहा की मंदिर में जमीन दान नहीं करने पर विधायक ने आठ घर का बिजली पानी कटवा दिया था… अपने जमीन पर लगाए दुकान के बाहर मंदिर परिसर में तिरपाल से ढक दिया, इस वहज से हमलोगों का रोजी-रोटी बंद हो गया था… तिरपाल खुल जाने से अब हम लोग कल से दुकान लगाएंगे मंदिर परिसर में…
Posted inJharkhand