धनबाद लोकसभा के अंतर्गत निरसा विधानसभा के कुम्हार डुबी बाघाकुडी हरिजन बस्ती,निरसा प्रखंड पीठाकियारी और गोविंदपुर प्रखंड बाघसुमा राजेश दास के अध्यक्षता में मासस का जनसंपर्क अभियान सम्पन्न किया गया जिसमें सभी वरिष्ट एवं सक्रिय कार्यकर्ताएं शामिल हुए,जिसमे आगामी चुनाव को देखते हुए चुनावी सभा से संबंधित कार्यक्रम पर चर्चा एवं दिन निर्धारित किया गया। सभा में सभी कार्यकर्ताओं से कहा किसी भी हाल में धनबाद लोकसभा क्षेत्र मासस के खाते में दर्ज करवाना है, क्योंकि धनबाद संसदीय क्षेत्र मासस के संस्थापक एके रॉय का सीट रहा है लेकिन लोकसभा में भाजपा शासन में आई है तब से यहां विकास कही भीड़ में गुम सी हो गई है। किसान मजदूरों के बात को कभी संसद में नही रखा है। मौके पर सागर दास,रविकांत दास, लाल सेना के केंद्रीय सचिव चैतु प्रसाद महतो, तापस मल्लिक,आशीष बाउरी,रॉबिन बाउरी,राम हाजरा,राहुल हाड़ी,अविनाश बाउरी,विशाल हाड़ी , कालो मल्लिक ,रवि,बीरू चौधरी,पंकज बाउरी,अंकित केवड़ा,जनार्दन साव, सनातन बाउरी, लोखाय केवड़ा एवं अन्य कार्यकर्ता, समर्थक उपस्थित थे।
Posted inJharkhand