जी हां महिलाओं के लिए एक से बढ़कर एक कानून बनाने वाली, शौचालय बनवाने वाली, तरह तरह की योजनाओं को लाने वाली यहां तक की लोकसभा में भी आरक्षण देने वाली मोदी सरकार के खिलाफ सीआईटीयू,मजदूर कर्मचारी समन्वय समिति तथा अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति ने विभिन्न मुद्दों को लेकर केंद्र की भाजपा सरकार और मोदी के खिलाफ , धनबाद जिला परिषद मैदान से एक आक्रोश रैली संयुक्त रूप से निकल कर रणधीर वर्मा चौक तक लाई, इनके मुद्दे थें नारी सुरक्षा,महंगाई,महिला बेरोजगार,महिला शोषण,और उत्पीड़न आदि थें। इनका आरोप था की मोदी ने जितनी भी योजनाएं बनाई है धरातल पर एक भी नहीं है 2024 का लोकसभा चुनाव आने वाली है हम महिलाए इसका जवाब देंगी । प्रस्तुत है पंकज सिन्हा की रिपोर्ट धनबाद के रणधीर वर्मा चौक से.
Posted inJharkhand