दिनांक 10.03.24 अलकडीहा मंदिर (पातालेश्वर बाबा) में महाशिवरात्रि के अवसर पर आज अलकड़ीहा धाम में कन्याकुमारी पूजन साधु सन्यासी भोजन बालक भोजन एवं विशाल भंडारे का आयोजन प्रारंभ है हजारों लोग इसका प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं. अलकडीहा मंदिर प्राचीन मंदिर है।इसका जानकारी गूगल पर सर्च किया जा सकता है। तिसरा एम.ओ.सी.पी में अलकडीहा शिव मंदिर जो बूढ़ा बाबा नाम से प्रसिद्ध है, 327 साल पुराना है। सावन महीने में यह मंदिर छोटा देवघर का रूप ले लेता है। शिव भक्त पैदल ही दामोदर से जल लाकर बाबा पर अर्पित करते हैं। प्रत्येक दिन 1000 शिव भक्त बाबा को जल चढ़ाते हैं, वहीं सोमवारी को 5000 से भी अधिक शिव भक्त बाबा को जल अर्पित करते हैं।
Posted inJharkhand