जौनपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पहले जय श्री राम का नारा लगाने पर श्रद्धालुओं पर लाठिया बरसती थी अब फूल बरसते हैं। दुनिया के हर कोने से लोग श्री राम का दर्शन करने के लिए अयोध्या धाम पहुंच रहे हैं। यह बातें उन्होंने शनिवार को बीआरपी इंटर कालेज के मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने जनता से संवाद करते हुए कहा कि अगर भाजपा की सरकार न होती तो क्या अयोध्या में रामंदिर, वाराणसी में काशी विश्वनाथ धाम बन पाता। पूर्व की सरकारों में जो लोग त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने में बाधक का काम करते थे, तब की सरकार उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करती थी। वर्तमान सरकार में सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने वालों को कड़ी कीमत चुकानी पड़ रही है। सीएम ने मोदी सरकार की उपलब्धि बताते हुए कहा कि पीएम मोदी की गारंटी है कि गरीब कल्याणकारी योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव के दिया जाए। उन्होंने कहा कि हमारा देश दुनिया की सबसे बड़ी ताकत बने, हर भारतवासी का संकल्प बने।इस दौरान सीएम ने मंच से बटन दबाकर 899 करोड़ की 256 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया।
Posted inNational