शमशाबाद विधानसभा क्षेत्र के शमशाबाद मुख्यालय में लगभग 10 महीने शौचालय का कार्य चल रहा था। जानकारों ने बताया कि इस शौचालय की लागत लगभग 16,00,000 रुपए है। वही इसी की कवरेज न्यूज इंडिया 24 ने की और हकीकत पाया गया कि पिछले 10 माह से शमशाबाद नगर में नगर पंचायत के द्वारा जो शौचालय बनाया जा रहा था उसको लगभग बनते बनते 10 माह से ऊपर हो गए थे। ठेकेदार की अनदेखी के कारण शौचालय नहीं बन पाया था। बताया जाता है कि पिछले माह शमशाबाद नगर पंचायत के नवनियुक्त नगर पंचायत अध्यक्ष भारती प्रदीप माहेश्वरी ने अपना कार्यभार संभाला और नगर के सभी 15 वार्डों में भ्रमण कर नगर का जायजा लिया। जहां-जहां नवनियुक्त नगर पंचायत अध्यक्ष को ठेकेदार के द्वारा विकास के कार्य की लेटलतीफी एवं सफाई कर्मियों की अनदेखी की गई उस जगह पर भारतीय प्रदीप महेश्वरी ने सभी को समझाइस देते हुए कहा कि अगर नगर में किसी भी प्रकार के विकास कार्यों में गुणवत्ता हीन कार्य किया और सफाई करने में कमी रखी तो मैं आपको छोडूंगा नहीं।
Posted inMadhya Pradesh