हर गरीब यह सोचकर अनुमंडल अस्पताल आता है कि अपने परिवार का इलाज आर्थिक स्थिति के अभाव के कारण मजबूरन अनुमंडल अस्पताल इलाज के लिए आना पड़ता है लेकिन जब सरकारी अस्पताल में ही पैसा लेने का खेल चलता हो तो गरीब असहाय लोग जाएंगे तो जाएंगे कहां यह मामला भागलपुर जिला अंतर्गत कहलगांव अनुमंडल अस्पताल का है इसमें गरीब तबके के लोग का प्रसव कराने के लिए महिलाओं को लाते हैं लेकिन यह उनको कहां पता है कि सरकारी हॉस्पिटल में भी खुलेआम पैसा अगर नहीं दीजिएगा तो आप का इलाज नहीं होगा और हो सकता है आपका बच्चा भी यहां मर जाए जब इस विषय में परिजनों से पूछा गया तो उसने कहा कि हम से भी ₹1000 वसूला गया है और तो और पैसा अगर नहीं दिए तो हमारे पेशेंट को यहां के नर्स चंपा कुमारी ने हाथ तक नहीं लगाया तब जाकर के मजबूर हमें ₹1000 देने पड़े अब देखना होगा ऐसे नर्स पर कब कार्रवाई करेंगे और अनुमंडल अस्पताल प्रभारी…
Posted inBihar