देश में राष्ट्रीय रचनाकार पुरस्कार (नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड) की शुरुआत शुक्रवार यानी आठ मार्च से हो गई है। पीएम मोदी ने दिल्ली में स्थित भारत मंडपम में कई युवा हस्तियों को इस अवॉर्ड से सम्मानित किया। आरजे रौनक, नमन देशमुख, गौरव चौधरी, कामिया जानी, मैथिली ठाकुर और कबिता सिंह के अलावा पीएम ने कई युवा हस्तियों को ये अवॉर्ड दिए। इस दौरान पीएम ने विजेताओं से हल्के-फुल्के अंदाज में बातचीत भी की। मंच पर पीएम ने मैथिली ठाकुर के साथ हल्के-फुल्के अंदाज में बातचीत भी की। पीएम ने मैथिली से ठाकुर से कुछ गाने के लिए कहा। तभी पीएम ने कुछ ऐसा कहा कि वहां मौजूद सभी लोग ठहाके लगाकर हंसने लगे।