बिहार – पीएम मोदी ने लालू-तेजस्वी पर बोला हमला कहा- जंगलराज लाने वालों को अपने परिवार की चिंता

पीएम मोदी ने बिहार के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी रिकॉर्ड संख्या में एम्स, आईआईटी बना रहा है। आज बिहार समेत पूरे देश में इथेनॉल प्लांट लगाए जा रहे हैं। एनडीए सरकार चाहती है देश के किसान समृद्ध हों। पीएम किसान सम्मान निधि योजना से बेतिया के ही किसानों को 800 करोड़ से अधिक की राशि मिली है। परिवारवादियों को बेगूसराय के खाद कारखाने की चिंता नहीं हुई। मोदी ने गारंटी दी कि इसे चालू करवाने की। आज इसकी शुरुआत से कई युवाओं को रोजगार मिल रहे। आज इंडी गठबंधन के निशाने पर खुद भगवान राम भी आ गए। इंडी गठबंधन के लोग जिस तरह प्रभु श्रीराम और उनके मंदिर के बारे में बोल रहे, वह पूरा बिहार देख रहा है। यही परिवारवादी है, जिसने वर्षों तक रामलला को टेंट में रखा। यह क्षेत्र प्रकृति प्रेमी थारू जनजाति का क्षेत्र है। आज अगर भारत प्रकृति की रक्षा विकास कर रहा है तो इसके पीछे थारू जैसी जनजाति की प्रेरणा है। देश को तीसरे सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था, गरीबी खत्म करने के लिए, युवाओं को एनडीए, एक करोड़ घर में सोलर पैनल लगाने के लिए, देश के हर इलाके में वंदे भारत चलाने के लिए, विकसित भारत और विकसित बिहार बनाने के लिए एनडीए जरूरी है। भारत माता की जयकारे के साथ पीएम मोदी ने अपना संबोधन समाप्त किया।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *