शाहजहां शेख ममता बनर्जी के गले की फांस बन गया है। कलकत्ता हाई कोर्ट के द्वारा शाहजहां शेख का मामला सीबीआई को सौंपने का तृणमूल कांग्रेस सरकार ने सर्वोच्च न्यायालय में विरोध किया, लेकिन ये विरोध निरस्त हो गया। इसके बाद भाजपा को ममता बनर्जी पर बड़ा हमला करने का अवसर मिल गया। पार्टी ने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी सरकार हर स्तर पर शाहजहां शेख को बचाने का काम कर रही है। एक महिला मुख्यमंत्री के द्वारा सामूहिक दुष्कर्म के एक अपराधी को बचाने की कोशिश ममता बनर्जी पर भारी पड़ सकती है। स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मामले को उठाया और संदेशखाली में पीड़ित महिलाओं से मुलाकात के बाद उन्होंने इस घटना को ‘घोर पाप’ करार दिया। भाजपा नारी शक्ति वंदन कानून के जरिए जहां महिलाओं को सशक्त करने का काम कर रही है, कई योजना चलाकर मोदी महिलाओं के सबसे बड़े हितैषी साबित हुए हैं, वहीं चुनाव के बीच ममता सरकार पर शाहजहां शेख को बचाने का आरोप उसे राजनीतिक तौर पर बड़े घाटे का सौदा हो सकता है।
Posted inWEST BENGAL