झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह झामुमो पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष हेमन्त सोरेन की रिहाई को लेकर मंगलवार को विधानसभा के पुर्व अध्यक्ष शंशाक शेखर भोक्ता की अगुवाई में न्याय यात्रा निकाली गई । न्याय यात्रा में सैंकड़ों की संख्या में महिला पुरुष के साथ आदिवासी लोग परम्परागत तरीके से तीर धनुष, नगाड़ा लेकर न्याय यात्रा में शामिल होकर जेल का ताला टुटेगा हेमंत सोरेन छुटेगा, मोदी सरकार हाय हाय आदि नारे के साथ सारठ चौक पर स्थित बजरंगबली मंदिर में पूजा अर्चना करते हुए शहीद गणेश पाण्डेय चौक एवं सारठ मजार में माथा टेक कर हेमंत सोरेन को जेल से छुटने का दुआ किया ।और न्याय यात्रा का समापन सारठ झामुमो कार्यालय में किया गया। वही सारठ चोक पर महती सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा द्वारा केंद्रीय एजेंसी इडी का दुरुपयोग किया जा रहा है। ओर पूर्व मुख्यमंत्री को जेल भेजा दिया गया है। केंद्र सरकार मनमाने ढंग से काम कर रही है। केंद्र सरकार षड्यंत्र कर झारखंड सरकार को गिराने चाहती है।जब तक हेमंत सोरेन की रिहाई नही होगी,तब तक यह न्याय यात्रा लगातार चलाया जाएगा।वही यूवा मोर्चा के प्रशांत शेखर के प्रयास से न्याय यात्रा में यूवा वर्ग का काफी भीड़ देखा गया।मौके पर झामुमो यूवा मोर्चा के प्रशांत शेखर, मनोज भोक्ता, रघुवीर मंडल, मोहन चौधरी,युगल राय, नवल राय, मयंक कुमार, मुन्ना सिंह,समेत दर्जनों कार्यकर्ता मजूद थे।
Posted inJharkhand