धनबाद, 5 मार्च मार्क्सवादी युवा मोर्चा ने बेड़ा फुटबॉल मैदान में एक विशाल आमसभा का आयोजन किया l जिसकी अध्यक्षता देवरंजन दास ने किया एवं संचालन मायुमो जिला सचिव राणा चतराज ने की l सभा में मुख्य अतिथि धनबाद लोकसभा के मासस प्रत्याशी जगदीश रवानी उपस्थित थे l सभा को संबोधित करते हुए जगदीश रवानी ने कहा कि भाजपा एवं कांग्रेस एक ही सिक्का के दो पहलू हैं l देश में कांग्रेस ने 70 साल राज किया l वहीं 2014 से भाजपा के जुमलेबाजी की सरकार लगातार देश में राज करते आए हैं l आम जनताओ, युवाओं, महिलाओं एंव छात्राओं को दिग्भ्रमित कर देश की सत्ता में काबिज हुए l 2 करोड़ रोजगार देने की बात कर युवाओं से रोजगार छीन कर 2024 की लोकसभा चुनाव में धर्म का झंडा हाथ में थमा दिया है l मेहनतकश किसान मजदूरों को सोचना है कि कामरेड ए के राय के बाद धनबाद संसदीय क्षेत्र का विकास किसने किया है l 1991 से लगातार भाजपा एवं कांग्रेस ने धनबाद संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया लेकिन विकास की गति तो बढ़ी नहीं बल्कि एम्स हवाई अड्डा के अलावा कितने संस्थान दूसरे क्षेत्र चले गए l अब धनबाद में खटकर खाने वालों का राज आएगा लूटने वाले जाएंगे l मासस धनबाद लोकसभा क्षेत्र से जोरदार तरीके से लड़ेगी एवं आम जनता को लेकर अपनी आवाज को बुलंद करेगी l मायुमो जिला अध्यक्ष पवन महतो ने कहा कि मासस दबे कुचले वर्ग की लड़ाई को लड़ते आए हैं l चाहे वह किसान की समस्या हो या मजदूरों की समस्या लगातार संघर्षों में रहा है l सभा में मुख्य रूप से प्रभास पाल,लाल सेना के सचिव चेतू प्रसाद महतो, लीला, चौहान, आशीद चटर्जी, देव रंजन दास संतोष रवानी, सीबू चक्रवर्ती, आनंदलाल महतो, कृष्णा कुमार उर्फ लला, मुकेश महतो, दिनेश महतो, सृष्टि महतो, उमेश सिन्हा, रिंकू सिन्हा, रवि बैरियार, महादेव महतो, लाली सिंह, संतोष रवानी, ,जयलाल महतो, गीता देवी, सोना मनी मंझियान, सावित्री मंझियांन, लक्ष्मी देवी, अशोक महतो, दयाचंद रवानी, रोहित सोनकर, मुन्ना रवानी आदि शामिल थे l
Posted inJharkhand