ATTENT-INPUT DESK
लोकेशन-सिद्धार्थनगर यूपी
रिपोर्टर-नियामतुल्लाह
मोo-9451119363
एंकर- प्रदेश सरकार गाँव के विकास के लिए कई योजनाएं लाई जिससे गाँव का विकास हो सके लेकिन ये योजना धरातल तक आते आते दम तोड़ देती है कुछ ऐसा ही मामला सिद्धार्थनगर जिले के इटवा विकास खण्ड के सेमरा गाँव में देखने को मिला जँहा विकास के नाम पर ग्राम प्रधान द्वारा पैसा तो निकाल लिया गया लेकिन काम कुछ भी नहीं हुआ ग्राम प्रधान द्वारा चकरोड पटाई के नाम पर केवल खाना पूरी ही कि गई है वहीं घोला सफाई के नाम पर मिट्टी का एक भी टुकड़ा इधर से उधर नहीं किया गया है वहीं इसको लेकर ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम प्रधान दबंग है दबंग होने कि वजह से ये मानक के विपरीत काम करवा रहे हैं कई बार अधिकारियों का दौरा भी हुआ लेकिन कहते हैं कि हम कमिसन देते हैं हम इसी तरह से करवाएँगे जिसको जो करना हो कर ले वहीं ग्रमीणों ने जिम्मेदार अधिकारियों से माँग करते हुए कहा कि इनके खिलाफ सख्त करवाई हो । सिद्धार्थनगर से हमारे संवाददाता नियामतुल्लाह की रिपोर्ट बाईट-1,,,वसीम मालिक,,,ग्रामीण । बाईट-2,,,मज़हर मालिक,,,ग्रामीण ।