बदायूँ से कुलदीप सक्सेना की रिपोर्ट 9719498797
बदायू! जनपद बदायूं के थाना बिनावर क्षेत्र के एक गांव में युवक करंट लगने से मौत हो गई। 8 बच्चों के सिर से उठा पिता का साया! परिजनों में मचा कोहराम, जिसके बाद मृतक के परिजनों ने बिजली विभाग की लापरवाही का लगाया आरोप!थाना क्षेत्र के चंदौरा के रहने वाले 33 वर्षीय किशन लाल पुत्र वेद राम बुधवार की रात अपने घर के आंगन में सो रहा था! तभी अचानक सुबह के लगभग 3:00 बह किसी तरह से बिजली की चपेट में आ गया, जिससे किशन लाल की मौके पर ही मौत हो गई! परिजनों ने बताया की किशनलाल के चार लड़के व चार लड़की है! 8 बच्चों के सिर से पिता का साया उठ जाने से गांव के लोगों एवं क्षेत्र की जनता को इस घटना से काफी दुख हुआ! इस दौरान ग्रामीणों से मिली जानकारी से पता चला कि मृतक किशन लाल अपने परिवार की गृहस्थी को चलाने के लिए गांव-गांव गैस चूल्हा की फेरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था! इस दौरान परिजनों का कहना है कि बृहस्पतिवार की सुबह के 3:00 बजे तेज हवा व बारिश हुई, जिस कारण गांव में लगे ट्रांसफार्मर पर काफी बड़ा फाल्ट हुआ, जिससे गांव में बिजली की लाइनों पर 11000 का करंट आ गया! मृतक के घर में भी बिजली का कनेक्शन था, जो कि मृतक के कनेक्शन वाला बिजली का तार आंगन में चारपाई पर सो रहे किशन लाल के पास गिर गया! तभी लगभग 3:00 बजे बारिश से बचने के लिए किशन लाल अपनी चारपाई आंगन से उठाकर कमरे की तरफ चला और टूटे बिजली कनेक्शन वाले तार की चपेट में आ गया! जिससे किशनलाल की मौके पर ही मौत हो गई!
इस संबंध में थाना बिनावर प्रभारी अजब सिंह का कहना है कि घटनास्थल पहुंच कर मृतक किशन लाल के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है!
Posted inMadhya Pradesh