पंडवा प्रखंड अंतर्गत पंडवा पंचायत के लोहड़ी ग्राम में अबुआ आवास की जाँच में पहुँचे नरेंद्र पांडेय ने गलत जानकारी दिया। पंचायत सेवक से ओ बी सी के टारगेट के बारे में पूछा गया। तबी उन्होंने कहा कि टारगेट कुछ भी हो सिर्फ ओबीसी में 16 व्यक्ति का ही करेंगे।साथ ही साथ नरेंद्र पांडेय से पूछा गया कि आपने ओबीसी के टारगेट में कितना अयोग्य पाए। तब उन्होंने कहा कि हम जानकारी प्रदान नही करेंगे सारा अबुआ आवास का काम अपनी इक्षा से करेंगे। विज्ञापन और न्यूज़ से प्राप्त जानकारी के आधार पर सरकार के निर्देशनुशार स्वयं सेवक को अबुआ आवास जाँच का हिस्सा नही बनना है।वही दूसरी ओर पंचायत सेवक नरेंद्र पांडेय ने बताया कि स्वयं सेवक को रखने के लिए प्रखंड विकास पाधिकारी व जिला के किसी भी अधिकारी का लेटर व आदेश की जरूरत नही है हम अपनी इक्षा से जो चाहेंगे वो करेंगे।
Posted inJharkhand