लोयाबाद प्रीमियर लीग का खिताब लोयाबाद लायंस 6 नंबर ने अपने नाम किया ।फाइनल मैच में लोयाबाद लायंस 6 नंबर ने काफी रोमांचक मैच में कनकनी सनराइजर्स को 10 रन से हराकर लोयाबाद प्रीमियर लीग सीजन 1 का खिताब जीत लिया है । कनकनी सनराइजर्स ने टॉस जीतकर लोयाबाद लायंस को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया जिसमे लोयाबाद लायंस 6 नंबर ने निर्धारित 8 ओवरों में चंदन और रमेश उर्फ बम्मा की शानदार पारी के बदौलत 97 रन बना दिए । रनों का पीछा करने उतरी कनकनी सनराइजर्स 87 रन ही बना पाई। फाइनल मैच में चंदन पासवान को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच के पुरुष्कार से सम्मानित किया गया ।बता दे कि चंदन ने 13 गेंदों में 307 की स्ट्राइक रेट से 10 चौकों की मदद से कुल 40 रन बनाए और 1 विकेट भी लिया । लोयाबाद लायंस 6 नंबर के कप्तान विकास ने जीत का श्रेय पूरे टीम को देते हुए कहा कि पूरी टीम एकजुट होके और खुलकर खेली है। बता दे कि इस टूर्नामेंट में सर्वाधिक 296 रन बनाकर और 7 विकेट लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बांसजोड़ा सुपर किंग्स के दीपक राम ने ऑरेंज कैप और मैन ऑफ द सीरीज का प्राइज अपने नाम किया ।वही लोयाबाद लायंस 6 नंबर के चंदन पासवान ने सर्वाधिक 19 विकेट लेकर पर्पल कैप का प्राइज अपने नाम किया । विजेता टीम को दीपक आर्य और संजीत उर्फ नाका ने 51000 का चेक तथा एक बड़ा ट्रॉफी देकर सम्मानित किया ।वही पंकज चौहान और सलीम अफरीदी ने उपविजेता टीम को 31000 का चेक देकर सम्मानित किया ।इस पूरे टूर्नामेंट के बेस्ट अंपायर का अवार्ड वकार और परवेज को मिला। इस मैच को देखने आए धनबाद के जानेमाने खिलाड़ी नवल किशोर,बाबू,मुन्ना ,सलीम , रामा मुख्य अतिथि के रूप में मंच पर विराजमान थे । 10 दिनों तक चली 8 टीमों के बीच खेली गई इस टूर्नामेंट को सफल बनाने में संजीत उर्फ नाका,पंकज , रीकू,विकास का अहम योगदान रहा ।
Posted inJharkhand