आपदा में अवसर… इसका जीता-जागता उदाहरण है एक चायवाला… चायवाला बोलने पर आप MBA चायवाला के बारे में मत सोचने लगियेगा, क्योंकि हम MBA चायवाला की नहीं, बल्कि नागपुर के ‘डॉली चायवाला’ की बात कर रहे हैं, जो अपने हेयरस्टाइल, कपड़ों और केटीएम बाइक की वजह से मीम्स की दुनिया में फेमस हो गया… और अभी डॉली चायवाला की चर्चा इसलिए हो रही है, क्योंकि माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स ने डॉली चायवाला से मुलाकात की। बिल गेट्स को नहीं जानता था डॉली चायवाला डॉली चायवाला बिल गेट्स को नहीं जानता था, उसे सिर्फ यह लगा कि कोई विदेशी व्यक्ति आए हुए हैं, तो उन्हें चाय पिला देता हूं।बातचीत में डॉली चायवाला ने बताया, “मेरे को बिल्कुल पता नहीं था, मैं तो समझा था कि विदेशी व्यक्ति (बिल गेट्स) हैं और इनको चाय पिलानी चाहिए, तो मैं चाय पिला दी। मेरे को बिल्कुल भी अनुभव नहीं था…” डॉली चायवाला’ ने क्या कुछ कहा? बिल गेट्स से मिलने के बाद डॉली चायवाले उत्साहित नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं कि उन्हें चाय पिलाकर आया हूं। इस बीच, संवाददाता ने डॉली चायवाले से सवाल किया कि भविष्य में आप किसे चाय पिलाना चाहेंगे? इस पर उन्होंने कहा, मैं नरेन्द्र मोदी जी को चाय पिलाना चाहता हूं… अगर वो हमारे पास आएंगे, तो उन्हें मैं पक्का चाय पिलाऊंगा। मैं चाहता हूं कि जीवनभर सभी को मुस्कुराकर चाय पिलाता रहूं। हंसते रहो और हंसाते रहो।