ईसीएल बंकोला क्षेत्रीय कार्यालय के निकट ईसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री समीरन दत्ता ने लगभग एक करोड़ रुपया की लागत से बने भी टी ट्रेनिंग सेंटर समेत बंकोला सुभाष कॉलोनी में पार्क एवं एरिया गेस्ट हाउस में बैठक रूम का फीता काट कर किया उद्घाटन किया इस मौके पर बंकोला क्षेत्र के महाप्रबंधक संजय कुमार साहू सभी ट्रेड यूनियन के नेता सहित कोलियरी प्रबंधन के अधिकारी उपस्थित थे उद्घाटन के पहले एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित ईसीएल के सीएमडी समीरन दत्ता को फूल का गुलदस्ता एवं सोल देखकर महाप्रबंधक संजय कुमार साहू ने स्वागत किया इस मौके पर सीएमडी समीरन दत्ता ने कहा कि यहां पर आज जो भी टी ट्रेनिंग सेंटर का उद्घाटन किया गया है इसमें ईसीएल के कजोड़ा एरिया बंकोला एरिया एवं झांझरा एरिया के श्रमिक ट्रेनिंग लेंगे इस ट्रेनिंग सेंटर के हो जाने से श्रमिकों को बहुत सुविधा मिलेगी क्यों कि प्रशिक्षण अगर बेहतर ढंग से ना मिल पाए तो कार्य भी बेहतर ढंग से नहीं होगा है हम लोगों ने एक पॉलिसी लाए हैं पॉलिसी का नाम रखा गया है जनरल मजदूर से जनरल मैनेजर तक अक्सर देखा गया है कोई मजदूर चैनल मजदूर के पद पर जॉइन करता है और जनरल मजदूर ही रहते हुए सेवानिवृत्ति हो जाता है ऐसा नहीं होना चाहिए सभी को समय पर पदोन्नति मिलनी चहिए ऐसा क्यों होता है ट्रेनिंग के अभाव में अब ऐसा नहीं होगा इस तरह के ट्रेनिंग सेंटर सभी जगह पर खोला जाएगा आज यहां पर खोला गया इसके लिए बंकोला क्षेत्र के महाप्रबंधक संजय कुमार साहू एवं सभी ट्रेड यूनियन के पदाधिकारी एवं प्रबंधन के सभी अधिकारी एवं यहां के श्रमिक सभी धन्यवाद के पात्र है एवं और इन्होंने कहा कि इस तरह के बेहतर कार्य आनेवाले समय में भी किया जाएगा और इन्होंने कहा कि उत्पादन के क्षेत्र में बंकोला क्षेत्र बेहतर प्रदर्शन कर रहा है इसके अलावा ईसिएल भी बेहतर प्रदर्शन कर रहा है आगामी काल ईसिएल ने 2 लाख 8 हजार मैट्रिक टन उत्पादन क्या है और 6 लाख 74 हजार ओबी किया है जो की एक बेहतर प्रदर्शन है मुझे आशा है कि सभी क्षेत्र टारगेट पूरा करने में सफल होंगे और ईसीएल बहुत ऊंचाई तक पहुंचेगी।
Posted inWEST BENGAL