इन दिनों जर्मनी की एक सिंगर को भारत में काफी सराहा जा रहा है. इतना ही नहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस सिंगर की जमकर तारीफ कर चुके हैं और उन्होंने हाल ही में इस 21 वर्षीय सिंगर और उनकी मां से मुलाकात की. इस मुलाकात की फोटो और वीडियो पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर की थीं. इसके साथ ही पीएम मोदी ने जर्मन भाषा में पोस्ट भी लिखा था. अब उस पोस्ट पर जर्मनी के चांसलर ने हिंदी में जवाब दिया है. दरअसल, अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले ‘राम आएंगे’ गाकर इंटरनेट पर छा जाने वाली जर्मन सिंगर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को मुलाकात की थी. तमिलनाडु के पल्लादम में मुलाकात के दौरान जर्मन सिंगर कैसेंड्रा माई स्पिटमैन (Cassandra Mae Spittmann) ने प्रधानमंत्री को भजन भी गाकर सुनाया. वहीं पीएम मोदी भी इस दौरान भजन को आनंद लेते नजर आए. इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कैसेंड्रा भजन गा रही हैं और पीएम मोदी उसका आनंद लेते दिख रहे हैं.
Posted inNational