जामताड़ा. झारखंड के जामताड़ा में बुधवार की शाम ट्रेन से कटकर 12 लोगों की मौत हो गई है. करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए हैं. रेलवे पुलिस और स्थानीय प्रशासन की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुट गई हैं. घटना करमाटांड़ के पास कालाझरिया की है. जामताड़ा:विद्यासागर रेलवे स्टेशन एवं कासियाटांड़ हॉल्ट के बीच ट्रेन दुर्घटना में दो लोग की मौत,दर्जनों से अधिक घायल हो चुके हैं। बताया जा रहा है कि यशवंत पुरम ट्रेन डाउन लाइन से जा रही थी। इसी बीच ट्रेन में धुवा देखकर ट्रेन को चेन पुलिंग किया गया। इसमें यात्री ऑफलाइन की तरफ उतर चुके थे काफी संख्या में होने के कारण तेज रफ्तार से आ रही ऑप लाइन से आसनसोल झाझा अमु पैसेंजर की चपेट में आने से दो लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गई जबकि अन्य लोग घायल हो गए। घायल अपनी जान बचाकर किसी तरह ट्रेन में सवार होकर यशवंतपुर से चले गए। मृतक की पहचान कर ली गई है जिसमें से दो युवक एक का नाम मनीष कुमार बताया जा रहा है जिसके आधार कार्ड रेलवे ट्रैक में पाया गया है मनीष कुमार के पिता तेज नारायण मंडल जो सासाराम भंगहा कटिहार बिहार का रहने वाला है। जबकि दूसरा का नाम सिकंदर कुमार पिता का नाम आदिकाल यादव जो धपरी झाझा जमुई का रहने वाला है। इस घटना के बाद आसपास के हजारों की संख्या में लोग भीड़ भाड़े इकट्ठा हो गए। कई लोगों ने रेल कि लापरहवाही बताई। सैकड़ो की संख्या में सवारी पैदल चलकर कसियाटांड हॉलट एवं विद्यासागर रेलवे स्टेशन पहुंचे। इस घटना दर्जनों ट्रेन बातचीत हुई। कई ट्रेन को जामताड़ा एवं मधुपुर स्टेशन में रोका गया। आपातकालीन एंबुलेंस के माध्यम से मृतक को जामताड़ा सदर अस्पताल भेजा गया।घटना की खबर सुनते ही अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुजीबुर रहमान,थाना प्रभारी विवेकानंद दुबे,एसआई नितेश कुमार, नारायणपुर सीओ सफी अलम, एसआई बिकास कुमार तिवारी,एसडीपीओ मो मुजीबुर रहमान,नारायणपुर थाना पुलिस बल जामताड़ा थाना पुलिस बल घटना स्तर पर पहुंचकर,आरपीएफ इंस्पेक्टर केएम सिराज सब इंस्पेक्टर आरके गुप्ता श्रीनिवासन एसपी वर्मा उपस्थित थे।
Posted inJharkhand