पुलिस सप्ताह के अवसर पर पांच प्रण की जानकारी देने के लिए लहेरियासराय थाना पर आयोजित पुलिस सप्ताह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में डीआईजी, बाबू राम, विशिष्ट अतिथि के रूप में जगुनाथ रेड्डी,नगर पुलिस अधीक्षक शुभम आर्या ने भाग लिया। मिथिला क्षेत्र के डीआईजी , बाबू राम ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा नई व्यवस्था के तहत अब जब कोई व्यक्ति अपनी शिकायत को लेकर एफआईआर दर्ज करने के लिए थाने पर पहुंचती है तो हर हाल में 20 से 30 मिनट में एफडीआई दर्ज कर संबंधित शिकायतकर्ता प्राथमिकी दर्ज करने वाले को पर्ची देनी होगी। मौके पर डीआईजी बाबू राम के द्वारा पुलिस कर्मियों को सेवा की शपथ दिलाई गई। पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों को सम्बोधित करते हुए कहा गांव /मोहल्ला स्तर पर पहुंचकर व्हाट्सएप ग्रुप बनाना है। अगर आपने ग्रुप बनाया हुआ है तो उसे ग्रुप में और भी कई लोगों को जोड़ना है उन्होंने कहा 16 से 18 वर्ष तक और 25 से 26 तक के युवाओं को भी ग्रुप में जोड़ना है प्रत्येक वार्ड में मोहल्ला अस्तर पर सर्वे करनी है कि किस मोहल्ले में वार्ड में कौन-कौन से लोग रहते हैं इसकी जानकारी लेनी है। हर आदमी अपने अपने स्तर से पुलिस की मदद कर सकते हैं, पुलिस को पब्लिक तब जान पाएगी जब पब्लिक पुलिस के पास जाएगी। सभी संवेदनशील स्थलों का चयन कर एवं सूची बनाकर इन सभी जगह पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने हैं। लहेरियासराय थानाध्यक्ष,दीपक कुमार सहित पुलिस के जवान एवं टेक्निकल सेल के पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे
Posted inBihar