राजकीय मेला घोषित नालन्दा जिले के ऐतिहासिक सिलाव प्रखंड अंतर्गत बड़गांव सूर्य मंदिर का ऐतिहासिक तालाब की स्थिति नारकीय हो गई है। आलम यह है कि इस तालाब में स्नान करने वाले लोग अब बीमार होने लगे है। साफ सफाई और नगर पंचायत के उदासीन रवैया के कारण तालाब मे गंदगी इतनी बढ़ गई है। कि इससे निकलने वाले दुर्गंध से आस पास के लोग सहित राहगीर परेशान हैं। जबकि इस स्थान पर सभी बड़े कार्यक्रमों के साथ साथ धार्मिक कार्य किए जाते है। इसके अलावे प्रत्येक रविवार को यहां राज्य सहित देश भर के कोने-कोने से श्रद्धालु आते हैं। और इसी तालाब में कुष्ठ रोग निवारण हेतु स्नान करते हैं। इधर तालाब में गंदगी व दुर्गंध युक्त वातावरण से स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है। उनका कहना है कि न तो स्थानीय प्रशासन ना ही स्थानीय जनप्रतिनिधि इसके निराकरण के लिए कोई ठोस पहल कर रहे हैं। इस मामले में नगर कार्यपालक प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि पानी के निकास नहीं रहने के कारण गंदगी अंदर से पनप रही है। जल्द ही गाद हटाने का काम किया जाएगा। ताकि पानी से दुर्गंध नहीं निकले।