आज रानीगंज में ईसीएलके महावीर कोलियरी इलाके के न्यू कॉलोनी में सीआईएसएफ और ईसीएल के सुरक्षाकर्मियों द्वारा ईसीएल की जमीन पर रह रहे लोगों को हटाने का नोटिस दिया गया। बता दे की इसके खिलाफ स्थानीय लोगों में नाराजगी छाई दिखी। वही घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय 37 नंबर वार्ड के पार्षद और रानीगंज टाउन टीएमसी अध्यक्ष रुपेश यादव मौके पर पहुंच गए और उन्होंने वहां रहने वाले लोगों को आश्वस्त किया कि वह उनके साथ हैं और जब तक इस ईसीएल द्वारा उनका पुनर्वास नहीं दिया जाता उनको वहां से कोई ताकत नहीं हटा सकती। इसके उपरांत पत्रकारों से बात करते हुए रुपेश यादव ने कहा कि आज सीआईएसएफ और ईसीएल के सुरक्षा कर्मी वहां पहुंचे थे और यहां रह रहे लोगों को हटाने के लिए 6 दिन का नोटिस दिया रुपेश यादव ने कहा कि यह कोई मजाक नहीं है कि लोगों को इस तरह से बिना पुनर्वास के हटाया जाए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्होंने कहा था कि 2020 तक भारत वर्ष में रहने वाले सभी लोगों के सर पर छत होगा लेकिन इन लोगों को घर मुहैया नहीं कराया गया है उन्होंने कहा कि जब तक इन लोगों को पुनर्वास नहीं दिया जाता यहां से किसी को हटाने नहीं दिया जाएगा। रुपेश यादव ने कहा कि यह बंगाल है और यहां भाजपा शासित प्रदेशों की तरह बुलडोजर चलने नहीं दिया जाएगा क्योंकि यहां गरीब जरूरतमंद लोगों के साथ खुद ममता बनर्जी खड़ी है
Posted inLatest News