आसनसोल दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायिका एवं प्रदेश महासचिव अग्निमित्र पाल ने पत्रकार वार्ता कर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा है। उन्होंने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी संदेशखाली की गलतियों को छुपाने के लिए यहां की असली मुद्दों भटका रही है। हमने या हमारे भाजपा के किसी भी नेता ने सिख आईपीएस ऑफिसर को खालीस्थानी नहीं कहा है, अगर इस तरह का कुछ सबूत है तो मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इसका सबूत पेश करें। वह वीडियो पेश करें नहीं तो इसके खिलाफ हम लोग कड़ी कार्रवाई करेंगे, इस तरह से हम लोगों को बदनाम करना कतई अच्छा नहीं है,अग्निमित्र पाल ने कहा कि श्री गुरु ग्रंथ साहिब की हजूरी में कसम खाने को तैयार हु कि मैंने ने सिख ऑफिसर को खालिस्तानी नही कहा अगर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी में हिम्मत है तो वह भी गुरु ग्रंथ साहिब की हजूरी में आकर कसम खाएं। सिख भाइयों के बीच ही हमारा जन्म हुआ है मैं बचपन से आसनसोल में ही पली बड़ी हूं ,अगल-बगल सभी सिख भाई लोग रहते थे उनकी गोद में मैंने खेला है सिख भाईयो से हमारा घर वाला रिश्ता है, हम लोग सब एक साथ मिलकर रहते हैं, इस तरह की हरकत मै कभी भी नहीं कर सकती हूँ। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सिख संप्रदाय को गलत मैसेज दे रही हैं। असल में संदेशखाली की घटना को दबाने के लिए इस मुद्दे को हवा दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री इस पर राजनीति कर रही है और हम लोग इस तरह की राजनीति होने नहीं देंगे, हमारे सिख भाइयों को बरगलाया जा रहा है उन्हें गलत समझाया जा रहा है।
Posted inWEST BENGAL