उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती पेपर लीक का मुद्दा उठाकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि पेपर लीक की चर्चा यूपी के गांव-गांव में हो रही है लेकिन सरकार सो रही है. उन्होंने सरकार के रवैये पर सवाल करते हुए कहा कि चांद-मंगल पर जाने वाला हमारा देश एक फुलप्रूफ परीक्षा नहीं करा सकता? प्रियंका गांधी ने यूपी सरकार को घेरा पेपरलीक मामले पर प्रियंका ने ट्वीट किया, ‘बस एक बार सोचकर देखिए- 50 लाख से अधिक युवाओं ने फॉर्म भरा. ये प्रदेश के इतिहास की सबसे बड़ी परीक्षा थी. 400 रुपये का एक फॉर्म था. 48 लाख एडमिट कॉर्ड जारी हुए. और परीक्षा के पहले पेपर लीक हो गया. क्या बीत रही होगी बच्चों पर? उनके परिवारों पर?’
Posted inNational uttarpradesh
उत्तर प्रदेश – चांद-मंगल पर जाने वाला देश एक फुलप्रूफ परीक्षा नहीं करा सकता’? पेपरलीक पर …
