हरियाणा में रेवाड़ी जिले से लगते धारूहेड़ा-भिवाड़ी बॉर्डर पर दूषित पानी को लेकर विवाद और ज्यादा बढ़ रहा है. हरियाणा की तरफ से रैंप बनाने और नाले बंद करने के बाद राजस्थान की तरफ से हाईवे और आम रास्तों को बंद कर दिया गया. इतना ही नहीं हरियाणा की सीमा के अंदर बैरिकेड्स लगा दिए गए. इसके बाद हरियाणा पुलिस के भी तेवर गर्म हो गए. दोनों राज्यों के पुलिसकर्मियों के बीच तीखी बहस हुई. दरअसल, रेवाड़ी-पलवल नेशनल हाईवे-919 पर महेश्वरी गांव के पास राजस्थान पुलिस की तरफ से बैरिकेड्स लगाकर हरियाणा की तरफ से आने वाले वाहनों का रूट डायवर्ट किया गया था. इस बीच धारूहेड़ा थाने के ASI रविकांत अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने राजस्थान पुलिसकर्मियों से हाईवे की सड़क को अवरुद्ध करने का कारण पूछा.
Posted inNational