हिमाचल प्रदेश के मंडी से एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ है. जहां एक तपस्वी भारी बर्फबारी में पहाड़ों पर बैठकर तपस्या कर रहा है. वीडियो के वायरल होने के बाद बहस छिड़ गई है, कुछ लोग इसे AI तकनीक से बनाया वीडियो बता रहे हैं तो कोई सनातम धर्म का हवाला दे रहा है. सोशल मीडिया पर छिड़ी है बहस यह वीडियो कुल्लू के सराज घाटी का बताया जा रहा है. बर्फ की फांहों में लिपटे योगी का नाम सत्येंद्र नाथ है, जो मूल रूप से कुल्लू के ही बंजार के रहने वाले हैं. बताया जाता है कि मंडी के बाली चौकी स्थित कौलांतक पीठ नाम से आश्रम में यह पिछले 20-22 साल से साधना कर रहे हैं.
Posted inNational