गुरुवार को उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी विशाल सागर के निर्देशानुसार जसीडीह स्थित पंचायत प्रशिक्षण केन्द्र में ई-ग्राम स्वराज पोर्टल से संबंधित एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान 194 पंचायत के सभी भीएलई को विस्तृत रूप से जिला पंचायती राज पदाधिकारी द्वारा जानकारी दी गयी। इसके अलावा प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान सिनियर मैनेजर अनुपम एवं सीएससी मैनेजर सत्यम प्रकाश द्वारा ई-ग्राम स्वराज पोर्टल से संबंधित जानकारी व इसके उपयोग से संबंधित विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि आगामी समय में सीएससी केंद्रों पर ई-ग्राम के तहत सभी सेवाएं चलाई जानी है। ऐसे में वीएलई को भी सर्विस के बारे में पता होना जरूरी है। ऐसे में ई-ग्राम स्वराज पोर्टल में नये योजनाओं को चढ़ाना, निष्पादित करने की जानकारी दी गई। साथ ही जेम पोर्टल के उपयोग एवं निबंधन से जुड़ी विस्तृत जानकारी सभी को दी गयी।
Posted inJharkhand