रानीगंज मे तालाब मे डूबने से एक प्रवासी मजदूर की मौत से इलाके में सनसनी फैल गयी। मृतक की पहचान अफजल अंसारी के रूप मे हुई है और वह बेकरी में काम करता था। बताया जाता है कि वह बुधवार की दोपहर तालाब में नहाने के दौरान डूब गया। परिजनों ने बताया कि युवक को मिर्गी रोग था। जानकारी अनुसार झारखंड के देवघर जिले के फुलकारी गांव निवासी अफजल अंसारी रानीगंज के वार्ड नंबर 35 के बोम्बा कॉलोनी स्थित एक बेकरी में काम करता था। बुधवार की दोपहर वह बेकरी का काम खत्म करने के बाद बोम्बा कॉलोनी के पास स्थित एक तालाब में नहाने गया। इसके बाद युवक का कोई पता नहीं चलने पर उसके भाई और अन्य सभी साथियों ने युवक की तलाश शुरू कर दी। देर शाम तालाब के किनारे पड़े युवक के कपड़े, चटाई को देखकर उन्हें संदेह हुआ कि तालाब में नहाने के दौरान वह दुर्घटना का शिकार हो गया है, काफी देर तक तालाब में तलाश करने के बाद जमे हुए शव को बाहर निकाला गया। बाद में जब इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दी गई तो रानीगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और युवक का शव बरामद किया।
Posted inWEST BENGAL