उत्तरी अमेरिका में इस समय हिरणों पर एक भयानक बीमारी कहर बरपा रही है.वैसे तो इसका नाम क्रोनिक वेस्टिंग डिज़ीस (Chronic Wasting Disease – CWD) है, लेकिन इसे लोग जॉम्बी डीयर डिज़ीस (Zombie Deer Disease) के नाम से बुला रहे हैं. यह बहुत चुपके और तेजी से हिरणों की आबादी में फैल रही है. वैज्ञानिकों को चिंता यह है कि कहीं ये बीमारी किसी तरह से इंसानों में न फैल जाए. इस बीमारी में न्यूरोलॉजिकल समस्या होती है. इसमें हिरण नशे में दिखता है. आलसी बना रहता है. लड़खड़ता हुआ दिखता है. खाली जगहों पर देखता रहता है. सिर्फ व्योमिंग में ही अब तक 800 से ज्यादा हिरणों, एल्क और मूज़ में यह बीमारी देखी जा चुकी है.
Posted inNational