तुर्की – Turkey के पहले स्टेल्थ फाइटर जेट ने भरी उड़ान, PAK को चीन दे रहा अपना विमान…

तुर्की – Turkey के पहले स्टेल्थ फाइटर जेट ने भरी उड़ान, PAK को चीन दे रहा अपना विमान…

तुर्की की सेना ने पांचवीं पीढ़ी के स्टेल्थ फाइटर जेट KAAN की पहली सफल उड़ान पूरी कर ली है. नोटिस करने वाली बात ये है कि तुर्की, पाकिस्तान और चीन का संबंध अच्छा है. पाकिस्तान को चीन ने अपना स्टेल्थ फाइटर जेट J-31 देने का वादा किया है. लेकिन अब पाकिस्तान के पास दूसरा ऑप्शन भी है. वह तुर्की से उनका नया KAAN 5th Generation Stealth Fighter Jet खरीद सकता है. इससे सबसे बड़ा खतरा भारत के लिए पैदा होगा. क्योंकि भारत के एडवांस मीडियम कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (AMCA) की चर्चा नहीं हो रही. भारत का AMCA स्टेल्थ जेट प्रोग्राम तुर्की के KAAN से पहले शुरू हुआ था. कान अब उड़ान भर रहा है. लेकिन एएमसीए का प्रोटोटाइप भी अभी तक तैयार नहीं हुआ है. इसकी कई वजहें हो सकती हैं. लेकिन अगर भारत ने जल्दी से AMCA जेट्स नहीं बनाए तो दिक्कत होगी. अगर भारत में इस साल AMCA के लिए फंडिंग हो जाती है, तो भी इसे बनकर तैयार होने दो-तीन साल लग जाएंगे. पहली उड़ान 2028 तक ही पूरी हो पाएगी. इस बीच MK-2 की बात हो रही है, फिर उसका निर्माण भी देर से होगा.

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *