देवघर – उपायुक्त की अध्यक्षता में महाशिवरात्रि की तैयारियों को लेकर किया गया समीक्षा बैठक का आयोजन

उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी विशाल सागर की अध्यक्षता में महाशिवरात्री के सफल संचालन को लेकर पंडा पुरोहित समाज के प्रतिनिधियों व सम्मानित सदस्यों के साथ बैठक का आयोजन समाहरणालय सभागार में किया गया। इस दौरान उपायुक्त द्वारा महाशिवरात्री को लेकर की जाने वाली विभिन्न तैयारियों पर चर्चा करते हुए पंडा समाज के सदस्यों व प्रतिनिधियों से उनके सहयोग और विचारों से अवगत हुए। साथ ही सभी की सहमति से शीघ्र दर्शनम का शुल्क शिवरात्रि के दिन पूर्व की तरह 500 रुपये निर्धारित किया गया। इसके अलावे बैठक के दौरान उपायुक्त विशाल सागर ने कहा कि बाहर से आने वाले देवतुल्य श्रद्धालुओं को बेहतर से बेहतर सुविधा मुहैया कराने हेतु हम सभी को मिलकर पूरे तत्परता के कार्य करने की आवश्यकता है, ताकि सभी के जन सहयोग से सुरक्षित जलार्पण के साथ श्रद्धालुओं को बाबा नगरी में एक सुखद अनुभूति दी जा सके। साथ हीं श्रद्धालुओं के सुगम जलार्पण, पूजा-अर्चना को लेकर विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा करते हुए मंदिर प्रांगण में आवश्यक कार्यों को तय समय के अनुरूप पूर्ण करने की बात उपायुक्त ने कही। बैठक के दौरान उपायुक्त विशाल सागर द्वारा बाबा मंदिर व उसके आस पास के क्षेत्रों में व्यवस्थओं को और भी बेहतर करने के उदेश्य से मंदिर प्रांगण व आस पास के क्षेत्रों में बिजली व लाईटिंग की व्यवस्था को और भी दुरूस्त करने का निर्देश दिया। आगे शीघ्रदर्शनम् कूपन की व्यवस्था को और भी सुगम बनाने के उदेश्य से विभिन्न बिन्दुअेां पर विस्तृत चर्चा की गयी, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कठिनाईयों का सामना न करना पड़े। इसके अलावे बैठक के दौरान महाशिवरात्री के सफल संचालन को लेकर विभिन्न बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा करते हुए श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा हेतु आपसी समन्वय के साथ बेहतर कार्य करने की बात कही गयी। साथ ही पूर्व की तरह निर्धारित रुटलाइन से शिवबारात निकाली जाएगी। इस दौरान उपरोक्त के अलावे पुलिस अधीक्षक अजीत पीटर डुंगडूग, नगर आयुक्त योगेन्द्र प्रसाद, अपर समाहर्ता संजय दास, अनुमंडल पदाधिकारी देवघर सागरी बराल, नजारत उपसमाहर्ता शैलेश कुमार, गोपनीय प्रभारी प्रशांत लायक, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, कार्यपालक अभियंता विद्युत विभाग, पंडा धर्मरक्षिणी के अध्यक्ष सुरेश भारद्वाज, पंडा धर्मरक्षिणी के महामंत्री निर्मल झा, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी एवं पंडा व तीर्थ पुरोहित समाज के सदस्य, प्रतिनिधि व संबंधित विभाग के अधिकारी आदि उपस्थित थे।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *