राहुल गांधी की अगुवाई में भारत जोड़ो न्याय यात्रा फिलहाल उत्तर प्रदेश में है। लेकिन मंगलवार को कुछ घंटे के लिए इस यात्रा पर विराम लगने जा रहा है। इसकी वजह है कि राहुल गांधी को 2018 के एक मामले में सुल्तानपुर की स्थानीय कोर्ट में पेश होना है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जय राम नरेश ने बताया कि मंगलवार सुबह भारत जोड़ो न्याय यात्रा कुछ देर के लिए थम जाएगी क्योंकि राहुल गांधी को मानहानि के एक मामले में सुल्तानपुर की स्थानीय कोर्ट में पेश होना है। राहुल गांधी आज यानी मंगलवार को सुबह 11:00 बजे सुल्तानपुर की स्थानीय कोर्ट में पेश हो सकते हैं। राहुल ने 2018 में बेंगलुरु में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी उसे समय भाजपा के जिला उपाध्यक्ष विजय मिश्रा ने राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। विजय मिश्रा ने इस मामले के बारे में बताते हुए कहा कि जब यह घटना हुई थी मैं उसे समय भाजपा का जिला उपाध्यक्ष था राहुल गांधी ने बेंगलुरु में अमित शाह को हथियार कहा था तब विजय मिश्रा ने उनके इन आरोपों के बारे में सुना तो उन्हें बहुत दुख हुआ क्योंकि वह पार्टी के कार्यकर्ता थे उन्होंने आगे कहा कि मैं अपने वकील के जरिए शिकायत दर्ज कराई और यह मामला बीते 5 सालों से जारी है।